...........^^****^^..........
तेल ही तेल हर तरफ था वह भी एक समय था !
फिर आया तेलुओं का बोलबाला
तेल लगाने में सब के सब आला
अब तो तेल लगने लगा
लगवाया जाने लगा
पीपा का पीपा भरा जाने लगा
तेलियों का तेल
तेलुओं के यहाँ सीधा आने लगा !
एक तो पहले से ही चिकने घड़े थे
जो आला अफसर थे बड़े थे
काम में सड़े थे
घी दूध खाकर पड़े थे
मिलने लगा लुत्फ़ उन्हें तेल लगवाने का
आँख कान जबान बंद कर - मालिश करवाने का
अब तो वे तेलुओं का ही काम करते हैं
बाकी के लिए नियम-बद्ध खड़े रहते हैं
ऐसे ही रहा तेल की खपत बड़ों को रिझाने में
तब तेल तो महँगा होगा ही आज के जमाने में !!
............अरुण
(बृहस्पतिवार, जून १३ , २००२ )
bahut bdiya kataksh dost ji apni baat kehne me sfal rachna :)
ReplyDeleteजो आला अफसर थे बड़े थे
ReplyDeleteकाम में सड़े थे
घी दूध खाकर पड़े थे
मिलने लगा लुत्फ़ उन्हें तेल लगवाने का
आँख कान बंद कर - मालिश करवाने का
mast vyangya
नमस्ते बहन जी
Deleteआजकल आप कहाँ हैं ? पिछले कुछ वर्षों से विभागीय कार्याधिक्य ने ऐसा फंसा के रख कि फेसबुक पर भी जाना नही हो पाता जहां आपके पोस्ट पढ़ते हुए एक सूत्र बना था ।
मैं इन दिनों वाराणसी में हूँ । 9140559847 मेरा फोन नम्बर है ।
प्रणाम ।
अरुण कु मिश्र
धन्यवाद रश्मि जी .
ReplyDeleteधन्यवाद मीनाक्षी जी.
aapka yeh vyanga maulikta liye...bahut hi mazedar hai...ye kehna galat na hoga ki ye log hi kaaran hain Iraq yuddh ke...na itni tel ki zaroorat padti, na yudhh hota..:)
ReplyDeleteneways..best one..keep writing..:)
धन्यवाद रेनू .
Delete:)) आपने सही विश्लेषण कर दिया .
ReplyDeleteधन्यवाद रेणु जी
sir ji bhut shandar vyang hai.......apne power sector ke liye
ReplyDeleteVery Good !
ReplyDelete