प्यास
ज्ञान की प्राप्ति की
नींद की सुख की
वैभव की बाहुबल की
पानी की !
कहानी की किताब में
पानी था प्यास के लिए
पर प्यास की तास
कैसे बढ़ती गयी
कि पाने की लालसा
प्यास में परिवर्तित होती गयी
बुझती नहीं दो चार घूँट में
सतत लपलपाती हैं इन्द्रियाँ
दूसरे के हिस्से का भी
छीन कर पीने को आतुर !
........अरुण
( मंगलवार, १२ अप्रैल २०११)
कहानी की किताब में
ReplyDeleteपानी था प्यास के लिए
पर प्यास की तास
कैसे बढ़ती गयी
कि पाने की लालसा
प्यास में परिवर्तित होती गयी
bahut hi gahan bhaw
प्यास तो प्यास है जब तक पूरी न होगी बढती ही जाएगी और प्यास न हो तो मंजिल पाने की ललक भी नहीं होगी | इसलिए इसको बनाये रखना बहुत जरुरी है जिससे इसे बुझाने का हम प्रयत्न हमेशा करते रहे | पर प्यास एसी हो जो दुसरे को आहात न करे | बहुत खुबसूरत शब्दों में पिरोई खुबसूरत रचना |
ReplyDeleteबहुत बढ़िया अभिव्यक्ति.
ReplyDeletemann ki santushti bahut hi aavashyak hai..aur usi ki kami hai...bahut hi behtareen abhivyakti..:)
ReplyDelete…सतत लपलपाती हैं इन्द्रियां
दूसरे के हिस्से का भी
छीन कर पीने को आतुर !
सच ! यह प्यास बहुत ख़तरनाक है …
अच्छी रचना है ।
ब्लॉग की अन्य रचनाओं को भी देखा है … साधुवाद !
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
धन्यवाद राजेंद्र जी . आप जैसे प्रतिष्ठित साहित्यकार के कमेन्ट मिला.. मनोबल बढ़ता है.
Deleteउम्मीद करता हूँ आप आते रहेंगे .
' बहुत ही बढ़िया . ये प्यास अनवरत बढती जा रही है . इस पर कोई नियंत्रण नहीं न खुद का , न समाज का और न ही व्यवस्था का. साधुवाद '
ReplyDeleteधन्यवाद . आप का कमेन्ट मिला.. मनोबल बढ़ता है.
Deleteउम्मीद करता हूँ आप आते रहेंगे .