परिभाषा
बादल
बादल
अपने समस्त कुनबे समेट
घिरकर छा जाता है
पूरे क्षितिज पर
पैदा करता है दहशत
गरज कर बरस कर
पर कब तक ?
अस्तित्व ही मिट जाता है
एक बार के प्रदर्शन में ।
आकाश
आकाश
दम्भी शौहर
पृथ्वी के सर पर सवार
बस नीले भूरे लाल पीले
रंग बदलता
सूरज की तपन बारिश ओले आंधी
रोक न पाता
अपनी बड़प्पन दिखाने को
क्षितिज में पसरा रहता
आलसी दम्भी आकाश .
..........अरुण
( मार्च २००७ )
बादल
अपने समस्त कुनबे समेट
घिरकर छा जाता है
पूरे क्षितिज पर
पैदा करता है दहशत
गरज कर बरस कर
पर कब तक ?
अस्तित्व ही मिट जाता है
एक बार के प्रदर्शन में ।
आकाश
आकाश
दम्भी शौहर
पृथ्वी के सर पर सवार
बस नीले भूरे लाल पीले
रंग बदलता
सूरज की तपन बारिश ओले आंधी
रोक न पाता
अपनी बड़प्पन दिखाने को
क्षितिज में पसरा रहता
आलसी दम्भी आकाश .
..........अरुण
( मार्च २००७ )